-आध्यात्मिक यात्रा के दौरान शांतिकुंज प्रमुखद्वय से भेंट कर लिया आशीर्वाद
हरिद्वार। देवभूमि की अपनी आध्यात्मिक यात्रा के दौरान मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी श्रीमती जशोदाबेन मोदी अपने परिवार के साथ गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुँची। यहाँ उन्होंने युगऋषि की पावन समाधि में पुष्पांजलि अर्पित कर देश की उज्ज्वल भविष्य की कामना की, तो वहीं श्रीमती मोदी शांतिकुंज की ब्रह्मवादिनी बहिनों द्वारा संचालित हो रहे गायत्री महायज्ञ में विशेष आहुतियाँ प्रदान की।
पश्चात वे अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ प्रणव पण्ड्या व शैलदीदी से भेंटकर आशीष लिया। इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने श्रीमती मोदी की कुशल क्षेम के साथ लंबी व स्वस्थ जीवन हेतु मंगल तिलक किया। डॉ. पण्ड्या ने कहा कि नारी शक्ति जो जप, तप करती हैं, उसका फल उसके परिवार को भी मिलता है। शैलदीदी ने आध्यात्मिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जप, तप से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ रहता है। सभीव्यक्तियों को जप, तप के लिए नित्य कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए। इस अवसर पर गायत्री परिवारद्वय ने श्रीमती मोदी व उनके परिवारीजन को गायत्री मंत्र चादर, युगसाहित्य आदि भेंटकर सम्मानित किया।
जशोदा बेन मोदी ने कहा कि मैं बचपन से नियमित रूप से गायत्री महामंत्र का जप व लेखन करती हूँ। इसी मंत्र ने मुझे दृढ़ निश्चयी बनाया है। मैं अपने परिवारी जनों के साथ निकटवर्ती संबंधियों से कहती हूँ कि यदि सफलता प्राप्त करनी हो या कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान, तो नियमित रूप से गायत्री महामंत्र का जप अथवा लेखन करनी चाहिए। मैंने अपने जीवन में गायत्री महामंत्र के कई चमत्कार देखे हैं। इस अवसर पर शांतिकुंज व्यवस्थापक शिवप्रसाद मिश्र, श्रीमती मोदी व उनके परिजन ओमप्रकाश नरवरिया, प्रवीणभाई मोदी, खेतान मोदी, रेणुकाबेन व अन्य के अलावा कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।