25 Aug 2025, Mon

गांधी जयंती पर भाजपा की 150 किमी पदयात्रा

देहरादून। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भाजपा द्वारा 2 अक्टूबर से शुरू की जा रही देशव्यापी पद यात्रा उत्तराखंड में भी शुरू हो रही है, जिसमें मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री सांसद, विधायक व वरिष्ठ पदाधिकारी अलग अलग स्थानों पर नेतृत्व करेंगे।
   भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि भाजपा द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर से पूरे देश में 150 किमी की पदयात्राएँ प्रारम्भ की जा रही हैं। इस क्रम में पूरे उत्तराखंड में भी पद यात्राएँ आयोजित की गई हैं। जिनका प्रारम्भ 2 अक्टूबर को होगा।मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 2 अक्टूबर को प्रातः 8.00 बजे राजपुर रोड़ पर बहल चैक से पद यात्रा प्रारम्भ करेंगे और गांधी पार्क जाएँगे और वहाँ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।यात्रा में सांसद महारानी राज लक्ष्मी, विधायक , वरिष्ठ पदाधिकारी, व कार्यकर्त्ता शामिल होंगे। दूसरी ओर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक दोपहर दो बजे से नारसन सीमा से पदयात्रा प्रारम्भ करेंगे। उनका झबरेडा व लंधौरा जाने का कार्यक्रम है। सांसद अजय टम्टा अल्मोडा में पदयात्रा करेंगे। सांसद तीरथ सिंह रावत कोटद्वार में पद यात्रा की शुरुआत करेंगे। इनके अलावा प्रदेश में विधान सभा क्षेत्रों में भाजपा विधायक पद यात्रा का प्रारम्भ करेंगे। जिन क्षेत्रों में भाजपा विधायक नहीं हैं वहाँ वरिष्ठ नेता यात्रा का नेतृत्व करेंगे। यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्त्ता गांधी जी का संदेश देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *