देहरादून। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया है कि गांधी जंयती के अवसर पर जनपद में सभी कार्यालयों में श्रमदान कर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाना है। उन्होंनें जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये कि वे अपने कार्यालय के कार्मिकों के साथ मिलकर श्रमदान के माध्यम से कार्यालय एवं कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए की गयी कार्यवाही से भी अवगत करायें।