उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे पर स्थित सुनगर और गंगनानी के बीच चट्टाने अभी भी खिसक रही हैं। जबकि जिले में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण यह स्थिति और भी भयवाह हो गई है। गंगोत्री हाईवे चट्टान खिसकने के कारण शनिवार को बंद हो गया। वहीं, हाईवे पर यातायात को फिर से पटरी पर लाने के लिए जेसीबी की मदद से बोल्डरों को हटाने का कार्य किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री हाईवे के सुनगर और गंगनानी के बीच चट्टानों के खिसकने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में शनिवार को ये सड़क मार्ग बंद कर दिया गया। जिसके कारण हुर्रि, भंगेली और गंगनानी समेत आस-पास के अन्य गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीआरओ की टीम जेसीबी की मदद से बोल्डरों को हटाकर हाईवे को खोलकर यातायात को सुचारू करने का प्रयास कर रही है। उधर बारिश और बर्फबारी के चलते लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। ऐसे में वाहनों का आवागमन भी काफी कम हो गया है। दरअसल पिछले दो महीनों से गंगोत्री हाईवे पर हेल्गुगाड से गंगनानी के बीच चट्टानों के खिसकने का सिलसिला नहीं थम रहा है। तो वहीं अब सुनगर और गंगनानी के बीच की खिसकती चट्टाने प्रशासन के लिए मुसीबत बन गई हैं।