देहरादून। भारत में खेलों और खिलाडियों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखते हुए, दुनिया में  मोटरसाइकिलों एवं स्कूटरों की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने आज देहरादून में आयोजित खेल महाकुंभ में 18 विजेताओं को सम्मानित किया। इन विजेताओं में 9 लड़कियां शामिल हैं। सभी विजेताओं को नए डेस्टिनी 125 स्कूटर प्रदान किये गये।

इस मेगा स्पोट्र्स इवेंट का आयोजन युवा कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल विभाग और उत्तराखंड सरकार द्वारा किया गया था। इसमें राज्य के 95 प्रखंडों के लगभग 200 लडकों और लड़कियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। हीरो मोटोकॉर्प की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल ‘खेलो हीरो’ के अंतर्गत विजेताओं को डेस्टिनी स्कूटर्स प्रदान किये गये। इस पहल का उद्देश्य एक ऐसे पारितंत्र का निर्माण करना है जोकि देशभर में युवाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देता हो। इस पहल के हिस्से के तौर पर, हीरो मोटोकॉर्प आधारभूत संरचना, उपकरण और प्रशिक्षण के लिहाज से भी बेहतर सुविधायें मुहैया कराता है। उत्तराखंड के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अरविंद पांडे, राजपुर उत्तराखंड निर्वाचन क्षेत्र के विधायक खजन दास और विजय सेठी हीरो मोटोकॉर्प में चीफ इनफॉर्मेशन ऑफीसर ने विजेताओं को डेस्टिनी स्कूटर्स सौंपे।