देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशों के क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कोवीड-19 की महामारी को देखते हुए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ” खुद रहें सुरक्षित तथा दूसरों को करें सुरक्षित ” के नारे को लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील की है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा के निर्देशों के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने “खुद रहें सुरक्षित तथा दूसरों को रखें सुरक्षित” और ” क्या करें व क्या न करें” को लेकर आम जनमानस को जागरूक करने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कोविड -19 महामारी के चलते सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों, सभा, बड़ी बैठकों आदि के कार्यक्रम 31 मार्च तक स्थगित करने की पूर्व में ही घोषणा की जा चुकी थी। मगर इसे बढ़ाकर अब 2 अप्रैल तक कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में पार्टी के महामंत्री श्री कुलदीप कुमार द्वारा सभी प्रदेश पदाधिकारियों, जिला व मंडल अध्यक्षों को पत्र भेज कर आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
पत्र में कहा गया है कि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बूथ स्तर तक जन जागरण अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इस महामारी को लेकर लोगों को पूर्ण जानकारी के साथ – साथ भ्रम व अफ़वाहों से दूर रहने की अपील की जाए। पत्र में पार्टी की सभी इकाईयों को सक्रिय भूमिका निभाने और आमजन की सक्रिय रूप से सहायता करने की अपेक्षा की गई है। पत्र के साथ पार्टी ने दो “लीफलेट” भी संलग्न किए हैं, जिनमें कोविड -19 को लेकर बचाव व सुरक्षा के उपाय बताए गए हैं।