4 Jul 2025, Fri

क्षेत्र के विकास के लिए सरकार सदैव तत्परः आदेश चौहान  


हरिद्वार। भाजपा विधायक आदेश चैहान ने रानीपुर विधानसभा में शिवालिक नगर नगरपालिका परिषद के वार्ड नंबर-13 नवोदयनगर में राज्य योजना में उनके प्रस्ताव पर स्वीकृत लगभग 75 लाख रूपये की लागत से बनने वाली लगभग 3 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की आंतरिक सड़को व नगरपालिका के वार्ड नंबर-8 सुभाषनगर की गली नंबर ठ-9 में लगभग 20 लाख की लागत से बनने वाली विभिन्न सडकों का निर्माण कार्य स्थानीय सभासदों के साथ पूजा अर्चना कर शुरू कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा सरकार सदैव तत्पर है और विकास कार्यो में किसी प्रकार की बाधा नही आने दी जाएगी। सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों के साथ ठेकेदार  या अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की गुणवत्ता के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए आम जनमानस को भी जागरूक रहना होगा।
नगरपालिका शिवालिकनगर सभासद सिंह पाल सैनी, सभासद अशोक मेहता व सभासद बबिता ने विधायक आदेश चैहान का क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि आम जनता की परेशानियों को समझते हुए जिस प्रकार से क्षेत्रीय विधायक जनसमस्याओं के निवारण हेतु प्रयासरत रहते हैं उसी का नतीजा है कि क्षेत्र के विकास कार्य धरातल पर हैं। इस अवसर पर सिंहपाल सैनी, अशोक मेहता, चमन चैहान, अतुल वशिष्ठ, बिन्दरपाल, ज्ञानेन्द्र चैहान, विशाल वालिया, पाल सिंह चैहान, दीपक नौटियाल, आनंद मिश्रा, चमनपाल, आशु वालिया, सुभाष त्यागी, श्रीराम,बलवंत रावत, राकेश शर्मा, अशोक उपाध्याय, शेखर, प्रदीप मालिक, नवराज शर्मा, सुभाष गुज्जर, पवनदीप, बबिता, सरिता, अनिल राणा, आलोक चैहान, उमेश पाठक, शशि, सचिन सैनी, अनुज शर्मा, अशोक, रमेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *