देहरादून। कोविड के नए वेरिएंट को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, डीजीपी एवं सचिव स्वास्थ्य को कोरोना के नए वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित कराने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य को कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए राज्य के सभी लोगों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पूरा पालन करना चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने आम जनता से अपील की है कि जिन लोगों का अभी तक दूसरा टीका नहीं लगा है, समय होते ही टीकाकरण करा लें। मास्क का उपयोग जरूर करें एवं एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें।
उन्होंने कहा कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में पूरा जन सहयोग मिला है। राज्य सरकार ने कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी तैयारियां की हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिनका का अभी तक दूसरा टीका नहीं लगा है वह समय होते ही टीकाकरण करा लें। मास्क व सेनेटाइजेशन पर ध्यान देने को भी कहा गया है।