14 Mar 2025, Fri

कोरोना से लड़ना है तो इम्यूनिटी पावर बढ़ानी होगीः प्रेमचंद अग्रवाल

देहरादून। विधानसभा भवन स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में आज आयुष विभाग एवं होम्योपैथिक के डॉक्टरों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल को कोरोना संक्रमण से बचने एवं शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए औषधि देते हुए सेवन के तरीके बताए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से सभी को रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने पर ध्यान देना होगा। इसके लिए आयुर्वेद में दवाएं भी हैं और कुछ ऐसे नुस्खे भी, जिनका घर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से संक्रमण ही नहीं, अन्य तरह की बीमारियों से भी बचा किया जा सकता है।
इस दौरान श्री अग्रवाल ने आयुष एवं होम्योपैथिक विभाग के डॉक्टर को पूरे विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी इम्युनिटी पावर बढ़ाने संबंधित औषधि वितरित करने की बात कही। इस अवसर पर डॉक्टरों द्वारा औषधि को सेवन करने संबंधित सुझावों से भी विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर विधानसभा में स्थित आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिमोहन त्रिपाठी ने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने और गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करने की बात कही। डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस लोगों के फेंफड़े पर हमला करता है और इससे बीमार होने वालों को सांस लेने में दिक्कत होती है ऐसे में इसे बेहतर बनाने का रास्ता सुझाते हुए आयुष मंत्रालय ने कई बातें बताई हैं।इस अवसर पर आयुर्वेदिक डॉ हरिमोहन त्रिपाठी, होम्योपैथिक डॉ विनोद शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *