देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर उत्तराखंड सचिवालय को 19 मार्च से 24 मार्च तक एक सप्ताह के लिए बंद किया गया। इस आशय का शासनादेश सचिव सचिवालय प्रशासन ने आज जारी किया गया। अपर सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कर्मचारी अपने घर पर रहकर कार्य निपटाए तथा आवश्यकता पड़ने पर ही सचिवालय में आएं। केवल उन्हीं कर्मचारियों को कार्यालय आने की हिदायत दी गई है जिनका जनहित में कार्य किया जाना जरूरी हो।