30 Jun 2025, Mon

कोरोना वायरस के खौफ के चलते भोजनमाताओं ने 73 दिनों से चल रहा धरना स्थगित किया 

विकासनगर। उत्तराखंड भोजनमाता संगठन के बैनर तले बीईओ कार्यालय में 73 दिन से धरना दे रही भोजनमाताओं ने देश में पैर पसार रहा कोरोना वायरस के खौफ से अपना धरना स्थगित कर दिया है। लेकिन उनका कहना है अपनी मांगों को लेकर वे अपना संघर्ष जारी रखेगी। इसके साथ ही उन्होंने अफसोस जताया कि आज तक सरकार का कोई प्रतिनिधि उनकी सुध नहीं लेने आया। उनका कहना है कि भाजपा कहती है कि वह मातृशक्ति का सम्मान करती है सब ढकोसला है। कहा सरकार ने उनकी उपेक्षा कर मातृशक्ति का अपमान किया है।
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष उषा देवी ने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए यह ध्रना स्थगित किया जा रहा है। कहा संगठन हमेशा उनकी समस्याओं के प्रति संघर्षरत रहेगा। सरकार यह न समझे हम हिम्मत हार गए, हमारी मांगें आज भी ज्यों की त्यों है और रहेगी। कहा जैसे ही कोरोना वायरस जैसी महामारी का प्रकोप समाप्त हो जाएगा। संगठन अपना ध्रना प्रदर्शन शुरू कर देगा। इस दौरान संगठन ने शासनादेश में संशोध्न के लिए एक ज्ञापन शिक्षा अधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव को सौंपा। धरना देने वालों में सुनीता, बिट्टो देवी, निर्मला खत्राी, सुनीता रावत, प्रर्मिला चैहान, झूलो देवी, काजल गुप्ता, बबली, पूनम, संसारवती, कुसुम, लक्ष्मी देवी, बबीता, रक्षा, पूनम, नीता, जगदीश गुप्ता, अरविंद शर्मा, कलम सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *