देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 15 दिनों में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 224 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संस्कृत ओं की संख्या 6328 हो गई है। कोरोना को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार के कोरोना वायरस के आज 224 मरीज मिले हैं। के बाद राज्य में अब तक 3675 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2549 है। प्रदेश में 5398 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश में अब तक 66 मरीज की मौत हो चुकी है।
आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा से 3, देहरादून से 10, हरिद्वार से 118 , नैनीताल से 48, पिथौरागढ़ से 3 तथा रुद्रप्रयाग और टिहरी एक, उधम सिंह नगर से 30 तथा उत्तरकाशी से 10 मामले सामने आए हैं।