देहरादून। राज्य शासन ने कोरोना वाइरस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आठवीं तक की गृह परीक्षा न कराने का आदेश जारी किया है। राज्य के सभी विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक और मासिक परीक्षा के आधार पर आठवीं कक्षा तक के छात्रों को प्रोन्नत/उत्तीर्ण किया जाएगा। सचिव विद्यालयी शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने यह आदेश जारी किया है। साथ ही प्राइवेट स्कूल संचालकों को भी सख्ती से इस आदेश का पालन कराने के आदेश दिए हैं। प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा शिक्षकों को स्कूल बुलाए जाने की शिकायतों पर भी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कक्षा 9 व 11वीं की गृह परीक्षाओं की अनुमति प्रदान की गई है। कक्षा आठवीं तक छात्रों को पूर्व मूल्यांकन के आधार पर प्रोन्नत/उत्तीर्ण किया जाएगा।
कोरोना वायरसः आठवीं तक की गृह परीक्षाएं नहीं होंगी, पूर्व मूल्यांकन के आधार पर प्रोन्नत/उत्तीर्ण किया जाएगा
