देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस की जांच के लिए आई सी एम के मानकों के अनुसार मान्यता प्राप्त निजी प्रयोगशालाओं अधिकतम दरों का निर्धारण कर दिया गया है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने आज आशय का आदेश जारी किया है। मान्यता प्राप्त निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की RTPCR (3g) एकल चरण जांच हेतु अधिकतम दर निर्धारित की है। इसके तहत सरकारी या निजी चिकित्सालय द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को प्रेषित सेम्पल की दर 2000 रूपये और निजी प्रयोगशालाओं द्वारा स्वयं एकत्र किए गए सेम्पल की दर 2400 रूपये निर्धारित की गई है।