चम्पावत। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टनकपुर पुलिस व विजन पब्लिक स्कूल टनकपुर द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक किए गए। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीम द्वारा कोतवाली टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत तुलसीराम चौराहा, राजाराम चौराहा एवं शास्त्री चौराहे पर लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी देते हुए उससे बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई।
साथ ही सभी को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने तथा लॉक डाउन के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।