29 Jun 2025, Sun

कोरोना की आड़ में चीन अपना रहा वर्चस्ववादी नीतिः प्रो0 अन्नपूर्णा नौटियाल

देहरादून/श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के इतिहास एवं पुरातत्व विभाग तथा देवभूमि विचार मंच के तत्वावधान में वैश्विक महामारी कोरोना, महामारी एवं प्राकृतिक विध्वंस पर अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार की अध्यक्षता गढवाल वि0वि0 की कुलपति प्रो0 अन्नपूर्णा नौटियाल ने की। इस मौके पर प्रो0 नौटियाल ने कोरोना का दुनिया पर पड़ने वाले प्रभाव को रेखाकिंत करते हुए कहा किस प्रकार चीन इस महामारी का प्रयोग विश्व में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए कर रहा है। प्रो0 नौटियाल ने वैश्विक महामारी के समय मानव समाज को किस प्रकार जीवनयापन करना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में भारतीय जीवन पद्धति के आधार पर जीवन यापन करते हुए इस प्रकार की महामारी से निपटा जा सकता है।

मुख्य वक्ता प्रो0 शिवनाथ देव, राजीव गांधी युवा विकास संस्थान के निदेशक और जाने-माने ख्यातिलब्ध, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मनोवैज्ञानिक ने मनोवैज्ञानिक पहलू पर विस्तार चर्चा करते बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान किस प्रकार से बच्चों से लेकर बुजुर्गांे पर मनोविज्ञान पर प्रभाव पड़ रहा है और कैसे इससे बचा जा सकता है। श्रमिकों का किस प्रकार मनोबल गिर रहा है अर्थव्यवस्था और अर्थनीति के संचालकों का मनोबल किस प्रकार सभल सकता है।

वेबिनार के मुख्य अतिथि प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक श्री नन्द कुमार नेे वैश्विक महामारी का विस्तृत ऐतिहासिक वृतान्त निरूपित किया और उसके साथ-साथ उन्होंने भारतीय परम्परा, प्रकृति प्रेम, प्रकृति के साथ सानिध्य एवं नैतिक मूल्यों का संरक्षण करते हुए कैसे मानव समाज को आरोग्य बनाया जाय इस विचार पर लोगों का ध्यानाकर्षण किया। उन्होंने भारतीय उपनिषदों का हवाला देते हुए इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक महामारी कोरोना कैसे हम लोगों के लिए एक वरदान भी बन सकती है।

बनारस वि0वि0 चिकित्सा विभाग के वायरोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 सुनीत कुमार सिंह नेे चिकित्सकीय पद्धति पर एक व्याख्यान दिया। इस वेबिनार की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए और अतिथियों का स्वागत करते हुए वेबिनार के संयोजक तथा गढ़वाल विश्वविद्यालय इतिहास के प्रो0 दिनेश प्रसाद सकलानी वेबिनार की संकल्पना पर चर्चा की। प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्र संयोजक श्री भगवती प्रसाद ने भी इस बेविनार में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 श्वेता वर्मा ने किया और आयोजन समिति के सदस्यों श्री मोहन नैथानी, डाॅ0 नागेन्द्र रावत, तथा डाॅ0 प्रेम बहादुर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में डाॅ0 घनश्याम ठाकुर सहायक आचार्य योग विभाग तथा श्री मनोज कुमार ठाकुर ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। इस वेबिनार में लगभग 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। बेविनार में श्री युद्धवीर सिंह, प्रो0 डी0के0 नौडियाल, प्रो0 जे0के0 तिवारी, प्रो0 पी0सी0 रमोला, डा0 जसपाल खत्री शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *