देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के अभी तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं , जो कि चिंताजनक है। कोरोना ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़े दिए हैं पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 501 नए मामले सामने आए हैं, अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित 9402 हो गये हैंं। अब तक 5963 ठीक हो गये हैंं। पिछले 24 घण्टे में अस्पताल 232 की छुट्टी हो गयी है। आज हरिद्वार जनपद से 172, उधम सिंह नगर से 171, नैनीताल से 85, देेहरादूून बागेश्वर से 10, पौड़ी गढ़वाल से 09 मरीज मिलेे।
आज जिलेवार स्थिति-
हरिद्वार जनपद-172, उधम सिंह नगर -171, नैनीताल- 85, देहरादून -38, बागेश्वर – 10, पौड़ी गढ़वाल – 09, उत्तरकाशी-05, पिथौरागढ़-03, टिहरी-04, रुद्रप्रयाग-02, चमोली-01, चंपावत-01।