देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। गत दिनों से इन मामलों में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गत 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 30 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 66 संक्रमित ठीक हो गए हैं। रविवार को देहरादून में 21, हरिद्वार में चार, नैनीताल में तीन और ऊधमसिंह नगर में दो मामले सामने आये।