9 May 2025, Fri

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022ः वेटलिफ्टर लालरिनुंगा जेरेमी ने रिकॉर्ड वजन उठाते हुए भारत को दूसरा स्वर्ण दिलाया

बर्मिंघम। कॉमनवेल्थ गेम में एक और भारतीय वेटलिफ्टर लालरिनुंगा जेरेमी भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारतीय वेटलिफ्टर लालरिनुंगा जेरेमी ने पुरुषों के 67kg वर्ग में रिकॉर्ड वजन उठाते हुए गोल्ड मडेल पर कब्जा किया।भारत का यह वेटलिफ्टिंग में दूसरा गोल्ड तो कुल 5वां मेडल है।
जेरेमी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 140kg वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 160kg वजन के साथ कुल 300kg वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी कैटेगिरी में नया रिकॉर्ड स्थापित किया। लालरिनुंगा जेरेमी से पहले संकेत सरगर (रजत), गुरुराज पुजारी (कांस्य), मीराबाई चानू (गोल्ड) और बिंद्यारानी देवी (रजत) ने भारत की झोली में मेडल डाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *