गोपेश्वर (हि.स.)। थल सेनाध्यक्ष विपिन रावत बुधवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद जोशीमठ पहुंच गये हैं। बुधवार को सेनाध्यक्ष जोशीमठ में ही प्रवास करेंगे।
थल सेनाध्यक्ष बुधवार को सुबह 9ः20 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने लगभग आधे घंटे तक पूजा अर्चना की। थल सेनाध्यक्ष के हेलीपेड पहुंचने पर स्थानीय लोगों व तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया। केदारनाथ में सपत्नी बाबा केदार के दर्शन के बाद वे जोशीमठ के लिए रवाना हुआ। केदारनाथ में उन्होंने बीकेटीसी व प्रशासन के लोगों से भी बातचीत की। केदारनाथ दर्शन के बाद थल सेनाध्यक्ष जोशीमठ पहुंचे चुके है। जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार