29 Jun 2025, Sun

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने किया वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा का अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण, सीएम धामी को बताया धाकड़ बल्लेबाज

पीठसैँण(पौड़ी)। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पौड़ी गढ़वाल स्थित पीठसैंण में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण किया। प्रतिमा का अनावरण करने के बाद दीनदयाल उपाध्याय योजना और ‘घस्यारी कल्याण योजना’ के लाभार्थियों को चेक व किट वितरित किए।

उन्होंने कहा कि भारतीय सीमा के आखिरी गांव माणा तक सड़क की ब्लेक टॉपिंग का काम चल रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। उत्तराखंड की धरती को भारत ही नहीं पूरी दुनिया में देवभूमि के नाम से जानी जाती है। मगर यह देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि व तपोभूमि भी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन हुए बीस वर्ष ही हुए हैं परंतु यहां का इतिहास और परम्पराएं सदियों पुरानी हैं। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, माधो सिंह भंडारी और तीलू रौतेली की बहादुरी के गीत गढ़वाल के गांव-गांव में गाए जाते हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के सामरिक महत्व को देखते हुए बीआरओ राज्य में लगभग 1000 किमी लंबी सड़कों के निर्माण पर काम कर रहा है। इन सड़कों के बन जाने से जहां सुरक्षा और सामरिक दृष्टि से देश को लाभ होगा, वहीं आर्थिक दृष्टि से प्रदेश की जनता को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है।

सीएम धामी को बताया धाकड़ बल्लेबाज

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी देश या राज्य की नियति का फैसला, वहां की सरकार की नियत से तय होता है। पुष्कर धामी ने बिल्कुल सही नारा दिया है कि सरकार का दृढ़ इरादा, बातें कम काम ज्यादा। राजनाथ ने कहा कि वास्तव में बातें कम होनी चाहिए, लेकिन काम ज्यादा होना चाहिए। मैं धामी को उनकी छात्र राजनीति के दिनों से ही जानता हूं। उनके पास ऊर्जा व क्षमता है और कुछ कर गुजरने का जज्बा भी है। क्रिकेट की भाषा में कहें तो 20-20 के मैच में धामी को आखिरी ओवर में उतारा गया है। धामी धाकड़ बल्लेबाज हैं। उन पर उत्तराखंड के लोगों की बहुत सारी उम्मीदें टिकी हुई हैं। मुझे पूरा विश्वास है वे इन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

स्वस्थ युवा-स्वस्थ उत्तराखंड” योजना का शुभारंभ

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री धामी ने “स्वस्थ युवा-स्वस्थ उत्तराखंड” योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य के सभी 7795 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर एक–एक ओपन जिम खोला जायेगा। होम स्टे योजना के तहत सब्सिडी ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹12 लाख की गई है। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों की खरीद के लिए दी जाने वाली सब्सिडी ₹15 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख किया जायेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में गैर वाहन पर्यटन उद्यम के लिए दी जाने वाली सब्सिडी ₹14 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख किया जायेगा। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सरकार लगातार जनहित के फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में इच्छुक युवाओं की सुविधा अनुसार कैंप लगाए जा रहे हैं। सरकार जो घोषणा करेगी घोषणाओं के शासनादेश भी जारी होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा में यात्रियों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े उसके लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत कार्य करने वाली कई महिलाओं को कोरोना काल में समस्याओं का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *