30 Jun 2025, Mon

कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों की बैठक

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आज मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश सहित शासन के उच्चाधिकारियों के साथ कुंभ मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के सुखद संदेश लेकर जाए, यह हम सबका दायित्व है। इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय एवं समयबद्धता के साथ कुम्भ की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित कराएं।

उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले में कोविड के नियमों के अनुपालन के साथ अधिक से अधिक श्रद्धालु इसमें शामिल हों, यह हमारा उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने कुम्भ क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, कुम्भ क्षेत्र की बेहतर सफाई, शंकराचार्यों एवं अखाड़ों को भूमि उपलब्ध कराने और प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, प्रमुख सचिव श्री आनंदवर्द्धन, श्री आरके सुधांशु, सचिव श्री अमित नेगी, श्री नितेश झा, श्रीमती राधिका झा, श्री दिलीप जावलकर, श्रीमती सौजन्या, आयुक्त गढ़वाल श्री रविनाथ रमन, महानिदेशक सूचना डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट सहित शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी हरिद्वार, देहरादून, टिहरी एवं पौड़ी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *