ऋषिकेश। उत्तराखंड रानीपोखरी (डंडी) से नरेंद्र नगर जाने वाले बाईपास मार्ग पर बुधवार रात्रि एक कार के गहरी खाई में गिरने से डोईवाला निवासी दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि करीब 7:00 बजे नरेंद्र नगर से बाईपास मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम को नरेंद्र नगर से करीब चार किलोमीटर आगे सड़क से वाहन के खाई में गिरने के निशान मिले।
एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर सर्चिंग अभियान शुरू किया, जहां एक व्यक्ति गंभीर अवस्था में बाहर निकाला गया। जिसकी पहचान सुशील रावत (68 वर्ष) निवासी भानियावाला डोईवाला के रूप में की गई। देर रात उसे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान सुशील रावत ने दम तोड़ दिया।