देहरादून। नई दिल्ली में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के कारण प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह का भ्रमण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिह 7 नवम्बर से 15 नवम्बर, तक कुमाऊं मण्डल के दौरे पर थे जहां पर उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा आयेाजित कार्यक्रमों में भागीदारी करने के साथ ही पिथौरागढ़ उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में प्रतिभाग करना था। परन्तु 10 नवम्बर, 2019 को नई दिल्ली में आयेाजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने के कारण श्री अनूग्रह नारायण सिंह 9 नवम्बर को हल्द्वानी स्थित कांग्रेस कार्यालय में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सिरकत करने के बाद नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
उन्होंंने बताया कि अब अनुग्रह नारायण सिंह 21, 22 एवं 23 नवम्बर को पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में प्रतिभाग करेंगे।