देहरादून। लम्बे इंतजार के बाद उच्च न्यायालय नैनीताल के अधीनस्थ कार्यालयों जिला एवं परिवार न्यायालयों में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक के 288 एवं आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक के 41 पदों के लिए टंकण एवं आशुलेखन की परीक्षा 12 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक सम्पन्न होगी। इन पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लिखित परीक्षाएं 06 नवम्बर 2016 व 01 दिसम्बर 2019 में आयोजित की गई थी।