24 Aug 2025, Sun

एसएसबी जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौत

चंपावत। जिले में रविवार को सशस्त्र सीमा बल के एक जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या  कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल, जवान के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। बहरहाल, उत्तराखंड में सशस्त्र सीमा बल के जवान के खुदकुशी करने से लोगों में ये चर्चा का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक एसएसबी जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस के तमाम आला अधिकारी पहुंच रहे हैं और इसकी जांच कर रहे हैं। हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई कि जवान इस तरह आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *