3 Jul 2025, Thu

एम्स ऋषिकेश में एक और नर्सिंग स्टाफ आई कोरोना पॉजिटिव,कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 हुई

ऋषिकेश।उत्तराखंड में कोरोना पाॅजीटिव मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। एम्स ऋषिकेश में एक और नर्सिंग स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में तैनात  थी। नर्सिंग स्टाफ का सैंपल कल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज आई।पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए लोग भी जांच के दायरे में आ गये हैं। महिला के आवास के आसपास के इलाके को भी सील किया जा रहा है। महिला के संपर्क में आए लोगों लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।  अब राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 61 मामले हो गए हैं।

उत्तराखंड में शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था। देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुई रिपोर्ट में ऋषिकेश एम्स की एक इंटर्न में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अब एम्स में संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो गई है। जिसमें से एक महिला मरीज की मौत शुक्रवार को ब्रेन हैमरेज के कारण हो चुकी है।

राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती दो और कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसमें एक शहर की भगत सिंह कॉलोनी और दूसरा डोईवाला का रहने वाला है। डॉक्टर दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज करने की जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं। दोनों को डॉक्टरों ने 14 दिन तक होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है। वहीं राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 61 पहुंच चुकी है। जिनमें से 39 मरीज ठीक हो चुके हैं।  इस तरह से अब दून अस्पताल के पुरुष विंग में पांच और महिला विंग में एक दंपती को मिलाकर कोरोना संक्रमित कुल सात मरीज भर्ती हैं। शनिवार तक अस्पताल के 18 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि शहर के गढ़ी कैंट स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में भी कोरोना संक्रमित सेना के एक सूबेदार और एक महिला डॉक्टर स्वस्थ हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *