31 Jul 2025, Thu

एनआईवीएच के बहुभाषी कैलेण्डर और टेबिल डेटर का राज्यपाल ने किया विमोचन 

देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून द्वारा तैयार बहुभाषी कैलेण्डर और टेबिल डेटर का विमोचन राज्यपाल बेबीरानी मौर्या द्वारा किया गया। सोमवार को राजभवन में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन संशक्तिकरण संस्थान द्वारा तैयार हिन्दी अग्रेेंजी एवं ब्रेल लिपि सहित बोलती हुई आवाज में तैयार बहुभाषी कैलेेण्डर और काष्ठ में उभार कर बनाये गये टेबिल डेटर का विमोचन करते हुए राज्यपाल बेबीरानी मौर्या ने संस्थान की कलात्मक प्रतिभा की सराहना की गयी।
राज्यपाल ने कहा कि दिव्यांगजनों की प्रतिभाएं किसी भी कलाकार से कम नहीं है। जिसे संस्थान बखूबी आगे बढा रहा है। इस अवसर पर संस्थान की ओर से राजभवन में पधारे कमलवीर सिंह जग्गी प्रभारी निदेशक, प्रो0 आर0पी0 सिंह सहायक प्राध्यापक, योगेश अग्रवाल जनसंपर्क अधिकारी के साथ कैलेण्डर एवं टेबिल डेटर तैयार करने वाली केन्द्रीय ब्रेल प्रेस की टीम के प्रोे0 सुनील कुमार सिरपुरकर सहायक प्राध्यापक, नीरज गांधी हिन्दी अधिकारी, सुधीर शर्मा स्टीरियो टाईप आपरेटर और रविकुमार कापी होल्डर द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर राज्यपाल स्वागत किया गया। संस्थान के प्रभारी निदेशक कमलवीर सिंह जग्गी ने संस्थान द्वारा तैयार हिन्दी अग्रेेंजी एवं ब्रेल लिपि सहित बोलती हुई आवाज में तैयार बहुभाषी कैलेेण्डर तथा काष्ठ में उभार कर बनाये गये टेबिल डेटर के विषय में राज्यपाल को विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रो0 आर0 पी0 सिंह सहायक प्राध्यापक ने राज्यपाल को आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन योगेश अग्रवाल जनसपंर्क अधिकारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *