17 Sep 2025, Wed

एटीएम में हुई चोरी का खुलासाः दो गिरफ्तार, लाखों की नगदी बरामद

देहरादून। दीपावली की रात राजपुर क्षेत्र के एटीएम में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को चोरी के रूपये व घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों के तीन साथी फरार है जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी द्वारा बताया गया कि दीपावली की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा राजपुर रोड पर डीआईटी कालेज के समीप एसबीआई एटीएम काटकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले का पता चलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। इस बीच पुलिस को पता चला कि उस रात एटीएम में गार्ड अनुपस्थित था जिस कारण बदमाशों ने उक्त एटीएम को निशाना बनाया था। बहरहाल जांच में जुटी पुलिस को मामले में एक संदिग्ध कार की जानकारी मिली। जिसके बारे में पता चला कि उक्त कार घटना की रात जनपद की सीमा से बाहर जाने का प्रयास कर रही थी जिसे आशारोड़ी बैरियर पर रोका गया था तथा उसमें पांच लोग सवार थे। कोई संदिग्ध वस्तू न मिलने पर  पुलिस ने कार चालक की आईडी लेकर उसे जाने दिया। इस पर पुलिस ने जब उस आईडी की छानबीन की तो उसे अकरम निवासी मथुरा होना पाया गया। इस बीच पुलिस को पता चला कि अकरम घटना वाले दिन दून में नही था जबकि उसकी कार उसके छोटे भाई आमीन के पास थी। इस पर पुलिस ने मथुरा में दबिश देकर आमीन व उसके साथी आफताब को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने चोरी किये गये तीन लाख  बीस हजार की नगदी व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने बताया कि घटना का मास्टर मांइड मो. हाशिम उर्फ मुच्छल है जिसने पहले भी कई स्थानों पर एटीएम काटकर पैसे चुराये है। जबकि अन्य दो साथियों के नाम उन्होने शौकत व तालीम निवासी हरियाणा बताया है। जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *