हरिद्वार। गुड़ मंडी में बाइकों पर सवार होकर पहुंचे एक दर्जन युवकों ने दो गुड़ व्यापारियों से अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं विरोध करने पर युवकों ने हाथापाई कर दी। बीच बचाव कराने आए व्यापारियों से भी युवकों ने अभद्रता कर दी। आरोप है कि युवकों ने दोनों गुड़ व्यापारियों से लूट का प्रयास किया। विरोध करने पर युवकों ने हथियार लहराते हुए दहशत फैला दी। पुलिस के पहुंचने से पहले युवक अपनी तीन बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी निवासी इकराम व परवेज गुड़ व्यापारी हैं। दोनों मंगलौर गुड़मंडी में गुड़ बेचने आए थे। गुड़ बेचते हुए उन्हें मंडी में ही रात हो गई। इस बीच वह गुड़ बेचकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी बाइकों पर सवार होकर एक दर्जन युवक मंडी पहुंचे। यहां युवकों ने अपनी बाइक मंडी के गेट पर खड़ी कर दी और हथियार लहराते हुए इकराम और परवेज के पास पहुंचे। यहां युवकों ने दोनों के साथ गाली गलौज कर दी और हथियार दिखाते हुए धमकाने लगे। दोनों व्यापारियों ने विरोध किया तो युवकों ने हाथापाई कर दी। इस बीच शोर सुनकर अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए और युवकों को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि युवकों ने अन्य व्यापारियों के साथ भी अभद्रता की। इस पर व्यापारियों ने सूचना पुलिस को दी। आरोप है कि युवकों ने इकराम व परवेज से रकम लूटने का प्रयास किया। विरोध के चलते युवक कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस को सूचना देने की भनक लगने पर युवक मौके पर ही तीन बाइकों को छोड़कर फरार हो गए।
व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। वहीं, कोतवाली प्रभारी प्रदीप चैहान ने बताया कि मामला लेनदेन का है। दोनों व्यापारियों का भगवानपुर चंदनपर के एक युवक से लेनदेन को लेकर विवाद चला आ रहा है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। साथ ही उक्त युवक की तलाश की जा रही है।