27 Oct 2025, Mon

एएचमटी के खाली पडे़ आवासीय भवनों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अधिगृहित किया गया 

नैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेशों के क्रम में रानीबाग स्थित एएचमटी के खाली पडे़ आवासीय भवनों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अधिगृहित कर लिया गया है। अधिगृहण आदेश अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी के स्तर से जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियन्त्रण हेतु तात्कालिक आवश्यकताओं को दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2006 के तहत एचएमटी के खाली पडे़ आवासीय भवनों को अग्रिम आदेशों तक अधिगृहित किया जाता है। आदेश में स्ष्पट किया गया है कि जिन आवासीय भवनों में लोग रह रहे है ऐसे भवनों को अधिगृहण से मुक्त रखा गया है।अपर जिलाधिकारी श्री जंगपांगी ने अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि को निर्देश दिये है कि एचएमटी परिसर स्थित भवनों में क्वरेटांइन तथा आईसोेलेसन सेन्टर बनाये जाने हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। उन्हांेने उपजिलाधिकारी नैनीताल से कहा है तत्काल एचएमटी भवनों कों अपने नियन्त्रण में लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *