ऋषिकेश। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत आज ऋषिकेश में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ऋषिकेश के पशुलोक में व्यवसायिक पांच मंजिलें 29 फ्लैटों को शुक्रवार को सील कर दिया गया। जानकारी के अनुसार संजीव कुमार शर्मा ने बिना मानचित्र स्वीकृत किए हुए व्यवसायिक निर्माण किया था। पूर्व में प्राधिकरण ने निर्माणकर्ता को नोटिस जारी कर अपने पक्ष रखने के लिए कहा गया था किंतु निर्माणकर्ता ने इस संबंध में कुछ भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए गए, जिसके बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने सील की कार्यवाही को अंजाम दिया।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता एसएम शर्मा, सहायक अभियंता एनके जोशी, अवर अभियंता पी पी सिंह, महावीर, धर्म सिंह, अजय तथा नायक तहसीलदार सहित भारी मात्रा में पुलिस बल उपस्थित रहा।