24 Aug 2025, Sun

ऋषिकेश नगर निगम बोर्ड की बैठक में 750 वाहनों की पार्किग का प्रस्ताव पारित

-शासन की पहल पर 85 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार

ऋषिकेश। नगर निगम बोर्ड की बैठक में शहर की पार्किंग की समस्या का प्रस्ताव पारित किया गया। जल्द ही नगर निगम में तकरीबन 750 वाहनों की पार्किंग का निर्माण होगा। इसके अलावा निगम का भी पूरी तरह से कायाकल्प कर उसे तमाम सुविधाओं से युक्त नई बिल्डिंग से संवारा जाएगा। जिसमें कई विभागों के आफिस समायोजित किए जाएंगे।

एमडीडीए के अधिकारी श्याम मोहन शर्मा ने बताया कि धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में पार्किंग की समस्या को देखते हुए शासन द्वारा यह प्रोजेक्ट की पहल की गई है। 85 करोड़ के इस मेगा प्रोजेक्ट से नगर निगम में मल्टी स्टोरी पार्किंग एवं निगम की नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। एमडीडीए अधिकारियों मेगा प्रोजेक्ट के लिए तैयार किए गए ब्लू प्रिंट पर खुशी जताते हुए महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि नगर पालिका से अपग्रेड होकर निगम ऋषिकेश के प्रांगण में मल्टी स्टोरेज पार्किंग का निर्माण होने से जहां शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होने के साथ यहां व्यापार बढ़ेगा। निगम की नई बिल्डिंग के निर्माण से तमाम विभागों के व्यवस्थित कार्यालयों के साथ बैंक, एटीएम का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा वालीबाल के लिए भी एक अलग मैदान की व्यवस्था होगी।
महापौर ने जानकारी दी कि निगम बोर्ड की बजट बैठक कुछ पार्षदों की ओर से पिछली बोर्ड की बैठक के प्रस्ताव शामिल कराए जाने की मांग के बाद स्थगित कर दी गई है। अगली बैठक 30 अप्रैल को होगी जिसमें सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त गिरीश गुणवंत, अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, पार्षद विपिन पंथ, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, सुंदरी कंडवाल, रश्मि देवी, पुष्पा मिश्रा, भगवान सिंह पंवार, देवेंद्र प्रजापति, गौरव कौशिक, सोनू प्रभाकर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *