4 Jul 2025, Fri

ऊर्जा निगम में खतरे में उपभोक्ताओं ओर कर्मचारियों की जान

देहरादून। कोरोना से बचाव के लिए तरह-तरह के सुरक्षा और बचाव के इंतजाम किए जा रहे हैं। लेकिन ऊर्जा निगम को न तो कर्मचारियों की चिंता है और न उपभोक्ताओं की। इसलिए तो तमाम आदेशों के बाद भी निगम के बिलिंग सेंटरों पर बचाव के कोई इंतजाम नजर नहीं आ रहे है।
न तो यहां सेंटरों को कोरेंटाइन किया जा रहा है और न ही यहां आने वाले उपभोक्ताओं के लिए हाथ धोने, सैनेटाइजर की व्यवस्था नजर आ रही है। ऐसा नहीं है कि निगम के मुख्यालय स्तर पर इस संबंध में कोई आदेश या निर्देश जारी न हुए हो। निगम के डायरेक्टर प्रोजेक्ट अतुल अग्रवाल की ओर से लिखित में निर्देश जारी करते हुए सभी डिवीजनों के बिलिंग सेंटरों को प्रतिदिन सैनेटाइज करने के साथ ही सेंटरों में आने वाले लोंगों के लिए सैनेटाइजर की व्यवस्था करने, हाथ धोने के लिए पानी और साबुन की व्यवस्था करने को कहा है। इसके लिए अलग से बजट का भी प्रावधान किया है और अतिरिक्त खर्च होने पर उसे भी तत्काल उपलब्ध कराने के लिए कहा है। बावजूद इसके भी डिवीजन स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *