रुद्रप्रयाग। उपहार समिति की ओर से सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करते हुए 23वीं अनाथ बेटी की शादी में मदद की गई है। समिति ने बड़ासू गांव की ज्योति की शादी में राशन के साथ ही श्रृंगार का संपूर्ण सामान भी मुहैया करवाया।
दरअसल, फाटा के निकट बड़ासू गांव की ज्योति के मां और पिताजी की मृत्यु एक वाहन दुर्घटना में हो गई थी। ऐसे में बाल्यकाल से ही उसके परिजनों ने ज्योति का भरण पोषण किया। शादी की चिंता करते हुए जब ज्योति समिति के पदाधिकारियों के पास पहुंची तो उसकी व्यथा को सुनते हुए समिति के सदस्यों ने ज्योति को श्रृंगार का संपूर्ण सामान मुहैया करवाया। समिति के सचिव दिनेश उनियाल, कोषाध्यक्ष मोहन बिष्ट ने बताया कि विगत तीन वर्षों में उपहार समिति ने 23 निर्धन और निराश्रित बेटियों की शादी करवाई है, जबकि एक विधवा महिला को दो कमरों का आवासीय भवन भी निर्मित कर चुकी है। इसके साथ ही छः मेधावी और निराश्रित बच्चों को पठन-पाठन में भी उपहार समिति खर्च वहन कर रही है। समिति के अध्यक्ष बिपिन सेमवाल ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में कुछ अन्य जरूरतमंद बेटियों की शादी में भी समिति मदद करेगी।