7 Aug 2025, Thu

उद्यान विभाग के कर्मियों को 6 महीने से मानदेय नहीं मिला

पौड़ी। उपनल के माध्यम से उद्यान विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले 6 महीने से मानदेय नहीं मिल पाया है। जिससे कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपनल कर्मचारी महासंघ ने उद्यान एवं खाद्य प्रशिक्षण के निदेशक व मुख्य उद्यान अधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द मानदेय देने की मांग की है। संघ ने जल्द समस्या का हल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन में महासंघ के जिलाध्यक्ष भारतेंद्र सिंह नेगी ने कहा है कि उद्यान विभाग में उपनल के माध्यम से कार्यरत करीब 18 कर्मचारियों को पिछले 6 महीने से मानदेय नहीं मिल पाया है। हर बार समस्या होती है। कई बार सम्बंधित विभाग को अवगत कराने के बाद भी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि हर बार 4 या 6 महीने में मानदेय मिलता है। जिससे आर्थिकी की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। उन्होंने जल्द ही मानदेय देने की मांग विभाग से की है। इधर, मुख्य उद्यान अधिकारी डा.नरेंद्र कुमार ने बताया कि बजट नहीं मिलने से समस्या आई है। जल्द समस्या के हल करने के प्रयास किए जा रहे है। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप सिंह, सुधीर कुमार, कुलदीप कुमार, सकेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, विक्रम सिंह, संदीप कुमार, प्रदीप सिंह, बृजभूषण, सूरज पांडेय, पीतांबर, धर्मवीर सिंह, गंभीर सिंह, पंकज कुमार, अजय राणा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *