देहरादून। उत्तराखण्ड में मंगलवार को सात हफ्ते बाद कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा एक हजार से कम रहा। राज्य में पिछले 24 घंटे बाद 981 मरीज मिले जबकि 36 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख तीस हजार पहुंच गई है। वहीं, 2062 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमितों की संख्या 330475 हो गई है। इसमें से दो लाख नब्बे हजार मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 27 हजार के करीब एक्टिव मरीज हैं। राज्य में मंगलवार को कुल 30 हजार के करीब सैंपलों की जांच की गई और 30 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 6.85 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत के पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 29658 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में 279 कोरोना मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा में 137, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113, चमोली में 93, ऊधमसिंह नगर में 58, बागेश्वर में 42, पौड़ी में 32, उत्तरकाशी में 28, टिहरी में 25, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 18, चंपावत जिले में 13 संक्रमित मिले हैं। देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी जिले में अलग-अलग अस्पतालों में नौ मरीजों की मौत बैकलॉग की भी बताई गई है। अब तक प्रदेश में 6497 लोगों की मौत हो चुकी है और 290990 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।