देहरादून। उत्तराखण्ड में शुक्रवार को 118 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7183 हो गई है। अब तक 4168 स्वस्थ्य हो चुके है। आज 172 की अस्पतालों से छुट्टी हुई। 2897 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 80 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 3277 सैंपल नेगेटिव पाए गए। देहरादून जिले में 55 कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। इनमें 15 संक्रमित संपर्क में आए और 40 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। नैनीताल जिले में 34 मामलों में 17 संपर्क और 17 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। हरिद्वार जिले में छह संक्रमितों में चार संपर्क और दो की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।