23 Aug 2025, Sat

उत्तराखण्ड में बारिश का यलो अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

देहरादून। उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश से लेकर मध्यम बारिश की सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी व बागेश्वर जिलों में आज के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं तीव्र बौछार व मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
27 को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व नैनीताल जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। 28 को कुमाऊं व इससे लगे गढ़वाल के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट रहेगा। वहीं 29 को राज्य में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वहीं प्रदेश में अभी तक 309.1 एमएम बारिश हो चुकी है। जो सामान्य से महज छह फीसदी कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *