देहरादून। उत्तराखण्ड में दो नये रक्षा संपदा कार्यालय खोले जायेंगे। एक संपदा कार्यालय देहरादून में जबकि उप संपदा कार्यालय कुमाऊँ में स्थित रानीखेत में खोला जायेगा। केन्द्र सरकार ने राज्य के लिए एक बड़ी सौगाद दी है। लम्बे समय से प्रदेश में दो रक्षा संपदा कार्यालय खोलने की मांग चल रही थी। केंद्र सरकार के निर्णय के बाद अब राज्य में दो रक्षा संपदा कार्यालय खोले जाएंगे। पहला रक्षा संपदा कार्यालय देहरादून में जबकि उप रक्षा संपदा कार्यालय रानीखेत में स्थापित होगा। अभी मेरठ और बरेली में रक्षा संपदा कार्यालय हैं। आमजन के साथ ही सेना व कैंट बोर्ड के अधिकारियों को कई कामों के संबंध में डीईओ मेरठ और बरेली पर निर्भर रहना पड़ता है।
बता दें कि दून में रक्षा संपदा कार्यालय खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। रक्षा मंत्रालय ने डीईओ मेरठ और डीईओ बरेली से देहरादून व रानीखेत को अलग करते हुए नया कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। छावनी परिषद, रक्षा संपदा कार्यालय यानी डीईओ के अधीन ही आती हैं। रक्षा भूमि का सारा रिकार्ड रक्षा संपदा विभाग ही रखता है। इसी विभाग के पास रक्षा भूमि के प्रबंधन का जिम्मा है। देहरादून में मुख्य कार्यालय और रानीखेत में उप कार्यालय खुलने से रक्षा संपदा संबंधी काम में आसानी होगी। रक्षा संपदा कार्यालय खुलने का आदेश जारी होने पर कैंट क्षेत्र के लोगों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का आभार जताया है।