देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 146 कोरोना मरीज मिले, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 7593 हो गई है। 4437 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। अब प्रदेश में 3032 एक्टिव हैं। अब तक कोरोना वायरस से 86 लोगों की मौत हो गई है।
आज जनपद देहरादून में 5, नैनीताल में 33, हरिद्वार में 28, उधम सिंह नगर में 10 तथा पर्वतीय जनपद उत्तरकाशी में 12 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई।