देहरादून। उत्तराखण्ड में लगातर तीन दिनों से कोई मौत का मामला समाने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 65 नए कोरोना संक्रमित मिलें, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1319 हो गयी है। प्रदेश में रिकवरी रेट 95.71 प्रतिशत है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341088 हो गई है। इनमें से 326451 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7338 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज अल्मो़ड़ा में 07, बागेश्वर में 02, चमोली में 03, देहरादून में 13, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 10, पिथौरागढ़ में 06, रूद्रप्रयाग में 04, टिहरी में 01, उधमसिंहनगर में 01 तथा उत्तरकाशी में एक मामला समाने आया है। वहीं चम्पावत तथा पौड़ी में एक भी मामले नहीं मिले।