देहरादून। उत्तराखण्ढ में कोरोना का ग्राफ गिरा है, लेकिन मौत का ग्राफ उस अनुपात में नहीं घट रहा है। आज प्रदेश में 287 नए मामले समाने आये, जबकि 21 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 336153 हो गयी है। शुक्रवार को 1614 लोगों को छुट्टी मिली। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 5277 लोगों का उपचार चल रहा है। प्रदेश में रिकवर प्रतिशत दर 94,67 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 15, चमोली में 11, चंपावत में 26, देहरादून में 93, हरिद्वार में 44, नैनीताल में 7, पौड़ी गढ़वाल में 09ौ पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में पांच टिहरी में 13, उधम सिंह नगर में 06, उत्तरकाशी में 08 कोरोना मरीज मिले है।