9 May 2025, Fri

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले कम होने के साथ ही रिकवरी की दर भी बढ़ी है। किन्तु ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने से चिन्तायें बढ़ने लगी हैं। अब तक प्रदेश में 46 ब्लैक फंगस के मामले सामने आये हैं। प्रदेश में मृत्यु दर भी कम हो रही है। राजधानी देहरादून में भी कोरोना के मामले कम होते दिख रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना के कारण 80 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5494 पहुंचा गया है। वहीं आज 3658 मामले आये नए सामने, जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 303940 हो गयी है। आज 8006 लोग रिकवर भी हुए हैं। अभी भी उत्तराखंड में 68643 एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़ें…………ब्लैक फंगसः यह गलती न करें, मधुमेह, वृक्क रोग, यकृत रोग, वृद्धावस्था व कम प्रतिरक्षा वाले लोग रहे सावधान

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को जनपद अल्मोड़ा में 182, बागेश्वर में 278, चमोली में 205, चंपावत में 93, देहरादून 566, हरिद्वार 548, नैनीताल 414, पौड़ी गढ़वाल 151, पिथौरागढ़ 189, रुद्रप्रयाग 143, टिहरी गढ़वाल 315, उधम सिंह नगर 503 एवं उत्तरकाशी में 71 मामले मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *