टीम रिले रेस में टीम उत्तराखण्ड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रान्स मेडल अपने नाम किया

पंचकूला/देहरादून। साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में मोरनी हिल्स, पंचकूला हरियाणा में आयोजित 19वीं नेशनल माउण्टेन बाईकिंग चैम्पियनशिप में उत्तराखण्ड की लाडली सुनीता श्रेष्ठा ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही टीम रिले रेस में टीम उत्तराखण्ड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रान्स मेडल अपने नाम किया। 28 से 30 मार्च, 2023 तक मोरनी हिल्स, पंचकूला हरियाणा में आयोजित 19वीं नेशनल माउण्टेन बाईकिंग चैम्पियनशिप में देश के 28 राज्यों के 550 साइकिलिस्ट ने भाग लिया। सुनीता ने नेशनल माउण्टेन बाईकिंग चैम्पियनशिप रेस में इलिट वुमेन कैटेगरी के क्रॉस कन्ट्री इवेन्ट में सिल्वर हासिल किया है। हर्षिल उत्तरकाशी निवासी सुनीता ने नेशनल माउण्टेन बाईकिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर हासिल का राज्य का नाम रोशन किया है। नेशनल माउण्टेन बाईकिंग चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान महाराष्ट्र की परिणिता सोगन ने प्रथम तथा रूतीका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेलों को बढ़ावा देने के लिए 28 मार्च से मोरनी हिल में 19वीं नेशनल माउंटेन बाइक साइक्लिंग चैंपियनशिप का आयोजन साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले हरियाणा स्टेट साइक्लिंग एसोसिएशन की ओर से किया गया। एसोसिएशन के महासचिव नीरज तंवर ने बताया कि इस चौंपियनशिप में देशभर से करीब 550 साइकिलिस्ट भाग लिया। हरियाणा राज्य में पहली बार माउंटेन बाइक साइक्लिंग चौंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय चौंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य देश में युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और साइकिलिंग के खेल को बढ़ावा देना है। इस चौंपियनशिप में देश भर से सीनियर जूनियर और सब-जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट ने भाग लिया।