देहरादून। मौसम विभाग उत्तराखण्ड के 03 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। इसके अतिरिक्त रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए एहतियाती सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिये गये है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ और स्थानों पर बारिश हो सकती है। प्रदेश में अगले तीन दिन तक तेज बारिश होने का अनुमान है। राजधानी देहरादून को मंगलवार सायं को कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई।
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण दो सौ से अधिक सड़क मार्ग बंद है। चमोली जिले में अभी भी 20 संपर्क मोटर मार्ग मलबा और भूस्खलन होने से बंद हैं। बदरीनाथ हाईवे भी बंद है। ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग नागणी के पास पिछले दो दिनों से बंद पड़ा है। राजमार्ग बंद होने से भारी वाहनों की लम्बी लाइन लगी हुई है। जबकि छोटे वाहनों को बाया गजा होते हुए चम्बा की ओर भेजा जा रहा है। कुमाउं मण्डल के पिथौरागढ़ जनपद में तीन दर्जन सड़क बंद है।