16 Sep 2025, Tue

उत्तराखण्डः कोरोना संक्रमितों के 4355 एक्टिव केस, 207 लोगों की अब तक हो चुकी है मौत

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मरीज मिलने के बाद स्थिति धीरे-धीरे चिंताजनक बनती जा रही है। सोमवार को प्रदेश में 412 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15529 पहुंच गई है। कोरोना के कारण आज 7 लोगों की मौत हो गई।  प्रदेश में अभी तक 10912 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के 4355 एक्टिव केस है। जबकि अब तक 207 लोगों की हो मौत चुकी है। अभी तक 281202 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वहीं, 12495 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है।जबकि आज 7994 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई। आज टेस्टिंग के लिए लैब में 6960 सैम्पल भेजेे गये।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हरिद्वार मेें 13,  यूएसनगर 124, नैनीताल 66, देहरादून 27, टिहरी 25, उत्तरकाशी 22, पौड़ी 10, चमोली 03, चंपावत 02, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर मेें 01-01 मामले आयेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *