देहरादून। सरकार ने मंगलवार को आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया। उत्तराखंड शासन ने देर रात आईएएस (IAS) अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की। 21 आईएएस अधिकारियों के दायित्व में परिवर्तन किया गया है। वहीं आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार अब सूचना विभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। कई अधिकारियों के पर कतर दिए गए हैं तो कई को अच्छा काम करने का इनाम दिया गया है। स्वास्थ्य सचिव पद से पंकज पांडे की छुट्टी कर दी गई है राधिका झा को नया स्वास्थ्य सचिव बनाया गया है। वही राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की भी जिम्मेदारी संभालेंगी, तो मीनाक्षी सुंदरम सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही कई बड़े नौकरशाहों को मुख्यमंत्री धामी ने हल्का कर दिया है।
सूची देखें:-