देहरादून। उत्तराखंड में आज 64 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए और अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई। वहीं 120 लोग स्वस्थ हुए है। प्रदेश में अभी 1445 सक्रिय केस हैं। वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 95.61 प्रतिशत है। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में 17, हरिद्वार में 13, बागेश्वर में शून्य, अल्मोड़ा में चार, चमोली में 5, चम्पावत में दो, नैनीताल में पौड़ी एवं पिथौरागढ़ में चार-चार, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में तीन, उधम सिंह नगर में चार, उत्तरकाशी में एक कोरोना संक्रमित मिला।