25 Oct 2025, Sat

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या कम नहीं हो रही है, वहीं, मौत का आंकड़ा भी घट नहीं रहा है।

उत्तराखंड में शुक्रवार को 5,775 नए संक्रमित मिले, जिसके बाद संक्रमित की संख्या बढ़कर 2,77,585 हो गई है। वहीं, राज्य में आज 116 लोगों की मृत्यु हुई है। संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 4,426 पहुंच चुकी है। हालांकि राज्य में आज 4,483 लोगों ठीक हुएऔर इस संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1,88,690 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 267, बागेश्वर में 38, चमोली में 201, चंपावत में 115 ,देहरादून में 1583, हरिद्वार में 844 ,नैनीताल में 531, पौड़ी में 359 ,पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 285 ,टिहरी में 349, उधम सिंह नगर में 692, तथा उत्तरकाशी जनपद में 286 नए संक्रमित पाए गए हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *